कॉलेज परिसर में डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट (स्टेट लेवल) 2021-22 का आयोजन 3 - 4 दिसंबर को किया गया, इस प्रतियोगिता में 8 जोनल लेवल की विजेता टीमें शामिल हुई थी , जिसमें आगरा, प्रयागराज, बरेली , गौतम बुद्ध नगर गाजियाबाद, गोरखपुर, लखनऊ , मेरठ जोन की टीम शामिल थी। यह बाबू सुंदर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के लिए अत्यंत सौभाग्य एवं गौरव का विषय है की इस बार विश्व विद्यालय ने सभी अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त कॉलेज में बाबू सुंदर सिंह इंस्टियूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट को स्पोर्ट्स फेस्ट स्टेट लेवल आयोजित करने का अवसर प्रदान किया। महोत्सव में कॉलेज छात्रों द्वारा नृत्य , विश्वविद्यालय कुलगीत , वंदना , मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया। महोत्सव का शुभारंभ मशाल जलाकर किया गया। 2 दिन चली इस प्रतियोगता में सभी जोन की टीम ने हिस्सा लिया और खेला भावना को प्रदाशित किया । मुख्य अतिथि के रूप में अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो विनीत कंसल उपस्थित रहे। विश्व विद्यालय के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही जिसमे मुख्य रूप से यूनिवर्सिटी के कुल सचिव श्री नन्द लाल सिंह जी , उप कुलसचिव डॉ आर के सिंह , डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो ओ पी सिंह शामिल थे। समापन समारोह में अतिथियों के रूप में पधारे श्री रणविजय सिंह जी, श्रीमती संगीता सिंह , श्री कुलदीप पति त्रिपाठी , श्री जे पी सिंह, श्री सूर्य प्रकाश सिंह , श्री राहुल राय , डॉ मनोज कुमार ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया। संस्थान के अध्यक्ष श्री आनंद शेखर सिंह , उपाध्यक्ष श्रीमती रीना सिंह जी ने सभी प्रतियोगियों का उत्साह वर्धन किया । कॉलेज की तरफ से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किए गए।